वृन्दावन।रुक्मणि विहार, सैक्टर-1 स्थित भक्ति धाम में भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) का छठवाँ स्थापना दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत कल्याणम् करोति एवं भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर लगाया गया।
जिसमें अनेकों दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कल्पतरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष व प्रख्यात ज्योतिषाचार्य धर्मरत्न स्वामी बलरामाचार्य महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर सेवा को नारायण सेवा कहा जाता है।आज इन दोनों संस्थाओं के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क व्हीलचेयर, वैशाखी एवं कृत्रिम अंगों के वितरण का जो अविस्मरणीय कार्य किया गया है, वो अति प्रशंसनीय है।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) के अध्यक्ष के. एल. बंसल व कल्याणम् करोति,मथुरा के सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि दिव्यांग सेवा शिविर के अन्तर्गत 40 से भी अधिक दिव्यांगों को 20 व्हील चेयर, 15 बैसाखी एवं 17 कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व आचार्य कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग सेवा ही सच्ची भगवद सेवा है।ऐसे सेवा कार्यों से प्रभु भी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं।भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि) एवं कल्याणम् करोति, मथुरा ये दोनों ही अत्यन्त सेवाभावी संस्थाएं हैं।हम इन दोनों समाजसेवी संस्थाओं की उत्तरोत्तर प्रगति की मंगल कामना करते हैं।
इस अवसर पर संदीप कुमार सिंघला, राम शरण गुप्ता, चंद्रकांत, दीपक जैन, स्वतंत्र गुप्ता, वी.के. बिंदल, सुरेन्द्र बिंदल, मयंक दिग्विजय बिंदल, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, श्रीमती गीता गर्ग, श्रीमती दर्शना देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, अवनीश गोयल, शिवराम, पंकज गर्ग, चमनलाल, संगीता लावनियां, मौनिक गोयल, आर.के. वर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know