औरैया // बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल संचालित कर बच्चों के भविष्य से होने वाले खिलवाड़ पर बेसिक शिक्षा विभाग अब पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए तैयार है शासन स्तर से सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। समय अवधि भी निर्धारित कर दी गई है। 10 अक्तूबर तक बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई होनी तय है,बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों कुछ नामचीन शिक्षण संस्थानों में बिना मान्यता के स्कूल संचालित होने को लेकर नोटिस जारी किए थे इसके अलावा 120 के करीब अन्य स्कूलों की मान्यता लंबित होने का मामला भी तूल पकड़ा था लंबित अवधि में रोजाना के हिसाब से एक लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी स्कूल संचालकों को जारी हुई थी अब इन स्कूलों पर कार्रवाई करने के लिए शासन स्तर से निर्देश दिए हैं,शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र देव की ओर से बीएसए को जारी हुए पत्र में सभी ब्लॉकों के बीईओ को स्कूलों के निरीक्षण, मान्यता जांचने व न मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं पूर्व की चेतावनी के तहत अब मनमानी करने वाले स्कूल संचालकों पर जुर्माना व मुकदमा दर्ज करने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर कराई जानी तय है शासन के इस निर्देश के बाद स्कूल संचालकों में खलबली मची है कुछ स्कूलों की ओर से मान्यता लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है निरीक्षण के बाद 15 तक शासन भेजी जाएगी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए गए निर्देश में मान्यता जांचने का काम ब्लाॅक स्तर पर किया जाना है इसके लिए बीईओ प्राईवेट स्कूलों में निरीक्षण करेंगे मान्यता के मानकों को भी जांचेगे लगातार कार्रवाई भी की जाएगी वहीं इस अंतराल के बीच हुई कार्रवाई की फाइनल रिपोर्ट बनाकर 15 अक्तूबर तक शासन को भेजी जाएगी। जहां जिले में प्राईवेट स्कूलों की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएग,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि
बीईओ के जरिए प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण कराया जाएगा। मान्यता न होने या लंबित होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी,कुछ स्कूलों को पूर्व में ही नोटिस देकर चेताया जा चुका है उनके जवाब व मान्यता को लेकर की गई प्रक्रिया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know