मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग तथा
माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए

प्रदेश के 94 शिक्षक अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने
के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों के 02 लाख 09 हजार से अधिक अध्यापकों
को टैबलेट वितरण, 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा
गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट लैब्स की स्थापना की कार्यवाही तथा
880 आई0टी0सी0 लैब्स का शुभारम्भ किया

पूरा देश बड़ी श्रद्धा व समर्पण भाव से पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्
और दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पावन जयन्ती
को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है : मुख्यमंत्री

समाज व राष्ट्र के निर्माता के रूप में तथा वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित
करने की एक बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने शिक्षक को सौंपी

शिक्षकगण को समय के अनुरूप चलना होगा, प्रगति तथा विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज को दिशा देने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा

बेसिक शिक्षा विभाग उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी
विद्यालयों के अलावा प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में भी स्मार्ट
क्लास स्थापित करने की दिशा में कार्य करे

स्मार्ट क्लास बच्चों की सोच को एक नई ऊंचाई देंगे, उनके
सोचने के तरीके को बदलेंगे, इनकी मदद से प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मिलेगा

टैबलेट के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक तकनीकी रूप से दक्ष होंगे

ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से लगभग 90 से
95 फीसदी विद्यालयों में काफी गुणात्मक सुधार देखने को मिला

प्रदेश सरकार प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग
के राजकीय विद्यालयों को बेहतर बनाने का कार्य कर रही


लखनऊ : 05 सितम्बर, 2023

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि पूरा देश बड़ी श्रद्धा और समर्पण भाव से पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पावन जयन्ती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है। डॉ0 राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा व शिक्षा जगत के लिए समर्पित था। उनका एक शिक्षक से भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक जाना प्रत्येक शिक्षक के लिए प्रेरणा है। अपने कृतित्व से व्यक्तित्व का निर्माण करना और उस व्यक्तित्व की विराट छाया में पूरे देश को नई दिशा देने का कार्य डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था।
मुख्यमंत्री जी आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित 94 शिक्षकों के सम्मान में यहां लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पूर्व, उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालयों के 02 लाख 09 हजार से अधिक अध्यापकों को टैबलेट वितरण, 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट लैब्स की स्थापना की कार्यवाही तथा 880 आई0टी0सी0 लैब्स का शुभारम्भ भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षक की भूमिका के बारे में डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्पष्ट कहना था कि, एक शिक्षक की भूमिका राष्ट्र निर्माता की होती है। प्राचीन काल से ही भारत ने अपने शिक्षकों की परम्परा को किसी ना किसी रूप में मान्यता दी है। समाज ने शिक्षक को सम्मान व श्रद्धा के साथ विशेष स्थान देने का कार्य किया। लेकिन शनैः शनैः इसके दो पक्ष सामने आते गये। उज्ज्वल पक्ष, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वर्तमान पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र की नींव को सुदृढ़ बनाते हुए एक राष्ट्र निर्माता के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। दूसरा कृष्ण पक्ष, जो शिक्षण कार्य से विरत रहकर वर्तमान पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है। कृष्ण पक्ष वाले लोगों को समाज संदेह की निगाहों से देखता है तथा उनके प्रति कोई सद्भाव नहीं रखता। इन दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर शिक्षा जगत की वर्तमान समस्याओं के समाधान की तरफ हम सबको बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां प्रदेश के 94 शिक्षकों, को अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। इनमें बेसिक शिक्षा परिषद के 75 शिक्षक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 19 शिक्षक शामिल हैं। सम्मानित शिक्षकों का व्यक्तित्व और कृतित्व अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई बना है। शिक्षक हमेशा शिक्षक होता है। आप सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। समाज व राष्ट्र के निर्माता के रूप में तथा वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने शिक्षक समाज को सौंपी है। शिक्षकगण को समय के अनुरूप चलना होगा और प्रगति तथा विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज को दिशा देने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षक को अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से आदर्श दिखना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षकगण को यह अवसर प्रदान कर रही है कि, वह नवीन कार्यों को करते हुए प्रत्येक विद्यार्थी के व्यक्तित्व निर्माण में अपना योगदान दें। इस दिशा में नये प्रयासों की आवश्यकता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 56 लाख बच्चों की मात्र 14 दिन में नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराकर 15 दिन में परिणाम देना प्रशंसनीय कार्य है। यह परिवर्तन हर स्तर पर दिखना चाहिए। हमें स्किल डेवलपमेन्ट के कार्यों को आगे बढ़ाना होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य तेजी आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच के कारण देश सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना कर पा रहा है। देश में 48 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुलवाना इस दूरदर्शिता का उदाहरण है। प्रदेश में साढ़े आठ करोड़ लोगों के जनधन अकाउंट खोले गए हैं। कोरोना महामारी के समय में लोगों के इन जनधन अकाउंट में डी0बी0टी0 के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया गया। तकनीक की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक बिना भेदभाव के पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सभी को समय के अनुरूप चलना, उसके अनुरूप देखना और उसके अनुरूप कार्य करना होगा। इसीलिए वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में लागू की गई। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस दिशा में कार्य प्रारम्भ किए। आज ऐसे कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 2.09 लाख टैबलेट वितरित करने की कार्यवाही का शुभारम्भ हुआ है। अर्थात 1.04 लाख से अधिक विद्यालयों को 02-02 टैबलेट प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षकगण बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े कन्टेन्ट की जानकारी लेने, विद्यालय की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने और उसे अपलोड करने, देश-दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने में इन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे। यह बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा चलाया गया बड़ा अभियान है। बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक तकनीकी रूप से दक्ष होंगे। आज यहां 880 आई0टी0सी0 लैब्स और 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अलावा प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में भी स्मार्ट क्लास स्थापित करने की दिशा में कार्य करे। इसके लिए सी0एस0आर0 की धनराशि का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों, पुरातन विद्यार्थियों, गांव से जुड़े लोगों, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों, ग्राम प्रधान इत्यादि से भी मदद ली जा सकती है। स्मार्ट क्लास बच्चों की सोच को एक नई ऊंचाई देंगे। उनके सोचने के तरीके को बदलेंगे। इनकी मदद से प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मिलेगा।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 06 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा दी है। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से लगभग 90 से 95 फीसदी विद्यालयों में काफी गुणात्मक सुधार देखने को मिला है। छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है। शिक्षा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है। केवल विभाग के स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आज इसे स्वीकारा जाता है। 06 वर्ष पूर्व जिन विद्यालयों की स्थिति अत्यन्त जर्जर थी, आज वह विद्यालय दर्शनीय हैं। शेष विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व सम्बन्धित ग्राम प्रधान प्राथमिकता पर इस वर्ष अपने विद्यालय को ऑपरेशन कायाकल्प से जोड़कर कार्यों को सम्पादित करें। हर विद्यालय में खेल का मैदान अवश्य हो। प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। इन विद्यालयों में पीढ़ियों को बनाने का कार्य हुआ है। हम सभी इन विद्यालयों के ऋणी हैं।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा वित्त श्री दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने