ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थ नगर
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आगामी बाढ़ की विभीषिका को ध्यान में रखते हुए जानमाल की सुरक्षा हेतु क्षेत्र विकास निधि से 8 लकड़ी के नाव (लागत 8 लाख 45 हज़ार) के तहसील परिसर शोहरतगढ़ में लोकार्पण समारोह में आज उपस्थित हुआ। बस्ती मंडलायुक्त श्री अखिलेश सिंह जी, डीएम श्री संजीव रंजन जी, एसपी श्री अभिषेक कुमार अग्रवाल जी, एसडीएम श्री प्रदीप कुमार यादव जी, सभी सम्मानित महानुभावों के साथ विधिवत पूजा-पाठ करके तथा दीप प्रज्ज्वलित कर सामाजिक लाभ हेतु इस सुविधाओं का शुभारंभ किया। साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों के पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत-सम्मान किया। इस नेक कार्य में हमारा हौसला बढ़ाने तथा सामाजिक सेवा में अपनी ज़िम्मेदारी निभाने हेतु सभी महानुभावों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने अपने किमती समय में से हमारे लिए वक्त निकाला। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सम्मानित जनों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बढ़नी सिद्धार्थ पाठक जी, कठेला मण्डल अध्यक्ष शिवपाल सिंह जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमाशंकर यादव जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दल सिंगार दुबे जी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल चौधरी जी, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद जी, अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या जी, वरिष्ठ भाजपा नेता दीनानाथ पाण्डेय जी, पूर्व विडियो रामप्रकाश मिश्रा जी, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता जी, भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल जी, भाजपा नेता संजय कसौधन जी, भाजपा नेता अनिल मिश्रा जी, भाजपा नेता गोरखनाथ मिश्र जी, लक्ष्मण गुप्ता जी, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी जी, अपना दल एस कुलदीप चौधरी जी, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप कमलापुरी जी, युवा नेता विष्णु सिंह जी, युवा नेता प्रशान्त सिंह जी, निषाद पार्टी से सीताराम निषाद जी, अशोक निषाद जी, निर्मल निषाद जी, भाजपा नेता अरविन्द चौधरी जी आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सभी सम्मानित जनता-जनार्दन का भी स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हुआ। जनसेवा के क्षेत्र ऐसे कार्यों से हमें और ऊर्जा और शक्ति प्राप्त होती है।हम इस सेवा के माध्यम से बाढ़ के दौरान अपने क्षेत्र की जनता-जनार्दन की रक्षा-सुरक्षा में सफल होंगे इसकी मंगल कामना करता हूँ।
हिंदी संवाद न्यूज यू पी हेड
डॉo शैलेंद्र कुमार वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know