मीरजापुर
उत्तर प्रदेश में हर घर नल योजना को तेज गति से संचालित किया जा रहा है। सरकार हर क्षेत्र में नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है। इस क्रम में मिर्जापुर के पहाड़ी इलाकों में नल से पानी पहुंचा तो इलाके में खुशियां बिखर गई। टैंकर के पानी पर आश्रित समाज अब पाइपलाइन से पेयजल की सुविधा का लाभ ले रहा है। मिर्जापुर की सुंदर पहाड़ियों में स्थित लहुरियादह गांव के लोगों को आजादी के 76 साल बाद पहली बार मंगलवार की शाम पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति का लाभ मिला। डीएम दिव्या मित्तल ने राज्य सरकार की ओर से बिछाई गई पाइपलाइन में लगाए गए नल को चालू किया। नल से जैसे ही पानी की धारा निकली, गांव के लोगों की खुशियां बढ़ गई।लहुरियादह गांव देवहार ग्राम पंचायत की सीमा में आता है। अब तक 1200 लोगों का यह पहाड़ी गांव पास के झरने पर निर्भर था। यह झरना गर्मियों में सूख जाता था। इसके बाद गांव की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकर ही एकमात्र साधन थे। ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम अपना पूरा वार्षिक बजट पानी पर खर्च कर रहे हैं। डीएम दिव्या मित्तल ने योजना की सफलता पर कहा कि लहुरियादह तक जलापूर्ति लाइन लाने का काम काफी कठिन था। कठिनाई का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि उचित योजना के अभाव में लगभग एक दशक पहले काम आधे में ही रोक दिया गया था। गांव को जल जीवन मिशन में भी शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद सरकार की ओर से इस पर काम शुरू हुआ और इसे पूरा कराने में सफलता मिली।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know