हरदोई। बालामऊ जंक्शन से लोकोमोटिव के रेल इंजन से दो बार में 1000 लीटर डीजल चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने छह आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि बालामऊ जंक्शन पर लोकोमोटिव से दो बार में पहले 650 लीटर व दूसरी बार में 350 लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, दो दिन के अंतराल में 1000 लीटर तेल चोरी से रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। इतनी कड़ी सुरक्षा व जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद डीजल चोरी की घटना ने विभाग के अधिकारियों की मिली भगत को दर्शाया था, जबकि आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों की हमेशा गश्त रहती है। आरपीएफ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर व सीसीटीवी कैमरा की जांच से आरोपियों के पास पुलिस ने पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें आरोपी रमेश उर्फ रामू निवासी रौजा शाहजहांपुर, कुलदीप, प्रदीप, गुरुदयाल निवासी निगोही शाहजहांपुर, अशोक जायसवाल निवासी बीसलपुर शाहजहांपुर व रामू निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 800 लीटर डीजल व एक टाटा सफारी बरामद की। पूरे मामले का खुलासा बालामऊ रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रामनरेश की टीम ने किया है।
हिंदी संवाद न्यूज हरदोई 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने