Report by Vijay Shankar Dubey
कुंभकर्णी निद्रा से नहीं जाग रहे हैं बेसिक शिक्षा के अधिकारी : और सरकार नियुक्ति के लिए तरस रहे 69000 शिक्षक भर्ती के एक अंक विवाद के अभ्यर्थी
69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति के लिए तरस रहे हैं एक अंक विवाद के अभ्यर्थी
( 11 माह पहले 09 नवंबर 2022 को उच्चतम न्यायालय ने पारित किया था नियुक्ति का आदेश )
बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शैक्षिक परिभाषा का प्रश्न गलत पाए जाने पर एक अंक बढ़ाकर मेरिट के आधार पर चयन करने के सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर 2022 के अंतिम आदेश की अवहेलना कर रहा है।
शुक्रवार को एक अंक से नियुक्ति से वंचित सैकड़ो अभ्यर्थियों द्वारा विभाग से नाराजगी जताते हुए राजधानी के इको गार्डन में नियुक्ति के लिए 46वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा।
फिलहाल इस मामले में 7 माह पहले 2249 पात्र लोगों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा 2 मार्च 2023 को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल के पास भेज दी गई थी। इस मामले में परिषद को केवल भर्ती के अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट कटऑफ गुणांक के अनुसार चयन सूची तैयार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know