_कुश्ती ने भारत का मान बढ़ाया - विधायक संयम लोढ़ा_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - 67 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन अरविंद पवेलियन सिरोही में हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा माननीय सलाहकार मुख्यमंत्री एवं विधायक सिरोही शिवगंज रहे। समारोह की अध्यक्षता महेंद्र मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंघी उप सभापति नगर परिषद सिरोही, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, जितेंद्र ऐरन,भामाशाह जसवंत सिंह देवड़ा, निरंजन सिंह रूप रजत,आशीष कुमार एल एण्ड टी, प्रवीण राठौर, सुधांशु गॉड,भरत धवल , पर्यवेक्षक गंगा सिंह रहे।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कुश्ती ने इस देश का नाम रोशन किया है। कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय पदक तालिकाओं में भारत का नाम दिखता है। हर बच्चा खेल के मैदान में पहुंचे यह शिक्षक का दायित्व है। खिलाड़ी हार जीत, उतार चढ़ाव कि स्थिति से मजबूत होता है। वह मुसीबत में टूटा नहीं है। कोटा में हो रही विद्यार्थियों की आत्महत्या के पीछे यह वजह है कि वह खेल मैदान से दूर है।राज्य भर से आए खिलाड़ियों, दल प्रभारियों, दर्शकों एवं निर्णायकों का विशाल एकत्रीकरण खेल मैदान सिरोही में हुआ। अतिथियों का स्वागत सामैया एवं ढ़ोल धमाके से किया गया। अतिथियों ने प्रतियोगिता समिति के सदस्यों, निर्णायकों,दल प्रभारी एवं दल नायकों का परिचय लिया। प्रतियोगिता सचिव सीडीईओं गंगा कलावंत व मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार अतिथियों व भामाशाहों का स्वागत पुष्प हार,साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। सरस्वती वंदना एवं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने दिलीप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किये। शानदार राजस्थानी स्वागत गीत के साथ स्वागत उद्बोधन प्रतियोगिता सचिव सीडीईओं गंगा कलावंत ने दिया। मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने सलामी मंच पर आगमन कर अभिमुख प्रयाण मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा व ध्वजारोहण भी मुख्य अतिथि ने किया। खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। आभार उद्बोधन संयुक्त सचिव एवं प्रधानाचार्य चन्द्रा खत्री ने दिया। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार इस 67 वें राज्य स्तरीय खेल कूद कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में आयु वर्ग 17 वर्ष में 426 खिलाड़ी 46 जिले व 4 अकादमी से भाग ले रहे हैं। आयु वर्ग 19 वर्ष में 338 खिलाड़ी 49 जिले व 4 अकादमी से भाग ले रहे हैं। आयु वर्ग 17 वर्ष ग्रीको में 53 खिलाड़ी 6 जिलों व तीन अकादमियों से भाग ले रहे हैं। आयु वर्ग 19 वर्ष ग्रीकों में 69 खिलाड़ी 12 जिलों से भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 886 खिलाड़ी पंजीकृत है।कार्यक्रम में मांगीलाल गर्ग अतिरिक्त परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा सिरोही, सीबीईओ हीरालाल माली,सहायक निदेशक अजय माथुर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश परमार, हनीफ खान, लहरा राम उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एसीबीईओ राजेश बारबर , यूसीईईओ भगवत सिंह देवड़ा, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, हेमलता मिस्त्री, प्रमिला सिंदल,सत्य प्रकाश आर्य,हरीश राठौड़,सत्य प्रकाश लुहाच वशिष्ठ अवार्डी पूर्व भारतीय कोच एवं रेफरी, स्वदेश सिंह देवड़ा, सत्य प्रकाश आर्य, दिनेश कुमार व्यास, प्रेमलता मोदी ,भरत सिंह देवल, राजेश कोटवानी, छगनलाल कुम्हार, कालूराम भील, शशि कला कोटेसा सा,संगीता डाबी, हरीश कुमार ,रेखा सोनी, पूजा जैन, सुमन नाथावत ,अजय पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह ,उषा कंवर, पुष्पा मीणा, रंजू चारण ,संतोष बारिया सहित संपूर्ण राजस्थान के खिलाड़ी दल प्रभारी निर्णायक प्रतिनियुक्ति सभी कमेटियों के संयोजक सहसंयोजक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यालय कार्य सहित सभी आवंटित कार्य सीडीईओ गंगा कलावंत के मार्गदर्शन व मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह के देखरेख में दिलीप सिंह सिंदल,जितेंद्र लुहार, श्रवणसिंह देवड़ा सहित सभी संयोजक, सहसंयोजक सदस्यों की टीम कर रही है। मंच संचालन भरत कुमार रावल, प्रतिभा आर्य, कार्तिकेय शर्मा, दिलीप शर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know