औरैया // जिले में बीएसएनएल की 4जी सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी टीसीएस कंपनी इसे साकार करेगी। इसके लिए शुरुआती चरण में बीहड़ी क्षेत्र के सड़रापुर व गौहानी खुर्द में फाउंडेशन का काम जोरों पर है,जिले में बीएसएनएल के लगभग 60 हजार उपभोक्ता हैं इन उपभोक्ताओं को अभी बीएसएनएल की 3जी सेवा की सुविधा मिलने से लोग धीरे-धीरे सेवा से किनारा कर प्राइवेट कंपनी का सहारा ले रहे थे यही वजह है कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या कम हो रही है सरकार को मिलने वाले राजस्व में गिरावट आई इसके चलते अब टीसीएस कंपनी को 4जी मशीन लगाने का टेंडर दिया गया है शुरुआती दौर में कंपनी की ओर से जिले के बीहडांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को 4जी सेवा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कंपनी की ओर से अजीतमल क्षेत्र के गांव सड़रापुर व गौहानी खुर्द को चुना गया है जहां कंपनी की ओर से मशीन लगाई जाएगी,वहीं दूसरे फेज में औरैया शहर में इस सुविधा को लांच किया जाएगा। इसके लिए जिले की सभी साइटों का सर्वे करा लिया गया है। सर्वे के उपरांत डाटा एकत्रित किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर माह से इस सेवा के शुरू होने की संभावनाएं नजर आ रहीं हैं बीएसएनएल एजीएम,इटावा अरुण गौतम ने बताया कि औरैया जिले में 4जी सेवा के लिए सड़रापुर व गौहानी खुर्द में मशीन लगाने के लिए फाउंडेशन निर्माण का काम प्रगति पर है अक्तूबर माह में ग्रामीणांचल के उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ देने की योजना है कंपनी की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है।
औरैया :- जिले के करीब 60 हजार बीएसएनएल उपभोक्ताओं को मिलेगी 4जी की सुविधा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know