मिर्जापुर। थाना अहरौरा पुलिस व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांकः 04.09.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने तथा चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर परिवर्तित कर खरीद एवं बिक्री करने वाले शातिर 06 अभियुक्तों को 3 अदद मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम-पता-
1. दिवाकर यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी खासडीह थाना अहरौरा मीरजापुर
2. लालू यादव पुत्र महंगू यादव निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
3 प्रज्वल मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्रा निवासी जुड़ई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
4. जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र अमर देव यादव निवासी लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5. राहुल उर्फ राकेश पुत्र बृजभूषण निवासी भदावल थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
6. सोनू गौड़ पुत्र राम सकल गौड़ निवासी सरीया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर यादव के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त दिवाकर यादव के घर से चोरी की अन्य 08 अदद मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। इस प्रकार उपरोक्त सभी अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की कुल 11 अदद मोटर साइकिले बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आस पास के जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटर साइकिलो के नम्बर प्लेट को बदल कर ग्राहकों की तलाश कर कम दाम पर बेच दिया जाता है। जिससे ग्राम धनराशि को आपस में बांट लेते है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know