राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।चामुंडा मोड़ स्थित आनंदधाम आश्रम (ठाकुरश्री शेषनारायण मन्दिर) में द्विदिवसीय श्रीविष्णु स्वामी आचार्य जयंती महोत्सव दिनांक 5 से 6 सितम्बर 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि अनन्तश्री विभूषित जगदगुरू श्रीमद्विष्णुस्वामी वल्लभाचार्य महाराज (सूरत) एवं श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज (अध्यक्ष, अ.भा. श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा) के पावन अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 9 बजे विष्णु स्वामी अखाड़ा (ज्ञान गुदड़ी) से आनंद धाम आश्रम (श्री शेषनारायण मंदिर) चामुंडा मोड़, परिक्रमा मार्ग तक गाजे-बाजे के मध्य निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें देश के कई राज्यों के तमाम प्रख्यात संत, महंत, महामंडलेश्वर, जगद्गुरू, धर्माचार्य एवं विद्वान आदि भाग लेंगे।इसके अलावा 6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं भंडारा आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
आनंद धाम आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर विजयदास भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले) ने सभी भक्तों - श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने