मीरजापुर
गंगा बढ़ने का क्रम फिर से शुरु हो गया है। शनिवार को सुबह आठ बजे 4.58 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा था। गंगा का जलस्तर 68.82 मीटर पहुंच गया। जिससे तटवर्ती इलाके में बसे लोगों की चिंता बढ़ गई। गंगा का चेतावनी निशान 76.724 मीटर व खतरे का निशान 77.724 मीटर है। गंगा में बाढ़ सबसे अधिक नौ सितंबर 1978 को 80.34 मीटर दर्ज किया गया था। न्यूनतम जलस्तर अगस्त 2022 में 78.110 मीटर रिकार्ड किया गया था। मजे की बात तो यह है कि गंगा में बढ़ रहे पानी को लेकर अलग-अलग बयान रहे। शनिवार को सूचना विभाग के द्वारा एमसीडी के द्वारा सुबह जहां 4.58 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ने की बात कही गई थी वहीं सिंचाई विभाग कार्यालय में बने बाढ़ कंट्रोल रुम के द्वारा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ने की बात कही। सूचना विभाग द्वारा बाढ़ के संदर्भ में जारी सूचना को जिले के बाहर का बताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know