वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट (झूंसी) के तत्वावधान में ठाकुर श्री वंशीवट बिहारी गिरधारी लाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव 04 से 11 सितम्बर 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मलीन संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज के द्वारा रचित श्रीभागवत चरित कथा का आयोजन होगा।जिसमें 04 से 10 सितम्बर 2023 पर्यंत अपराह्न 3:30 से सायं 7 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य गोपाल भैया महाराज अपने श्रीमुख से सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को संगीतमय श्रीभागवत चरित कथा श्रवण कराएंगे।
इसके अलावा 11 सितम्बर को पूर्णाहुति (हवन) एवं संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (समष्टि भंडारा) आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट झूंसी, शाखा वृन्दावन के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार मेहता, महामंत्री श्रीमती रजनी मल्होत्रा, ट्रस्टी आचार्य विनय त्रिपाठी एवं संयोजक आचार्य मंगेश दुबे ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know