मीरजापुर
पड़री। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की हुई बैठक में मनरेगा, केंद्रीय व राज्य वित्त, आवास, शौचालय व विद्यालयों के कायाकल्प के लिए सदस्यों ने ध्वनिमत से 36 करोड़ रुपये से कार्य कराने के प्रस्ताव पारित किए। बैठक में क्षेत्र में सूखे की स्थिति व पेयजल का मुद्दा छाया रहा।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बैठक के शुरूआत में खंड विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सदस्यों ने अगस्त माह में मनरेगा के तहत एक लाख 79 हजार मानव दिवस पूर्ण होने के बाद दो लाख मानव दिवस का प्रस्ताव रखा। साथ ही राज्य वित्त, पंद्रहवें वित्त, मनरेगा, शौचालय स्वच्छता संबंधी आदि कार्यों के लिए वर्ष 2023-24 में 36 करोड़ के प्रस्तावों को पारित किया। बैठक में स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। बैठक में सांसद अरुण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पांडेय, एमएलसी के प्रतिनिधि राजू दुबे के अलावा प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, प्रधान संघ के अध्यक्ष ब्यास जी बिंद, शिवा सिंह, दीपक वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने