मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सगरा जंगल में बुधवार की देर शाम आकाशीय बिजली से 35 भेड़ों की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी पशुपालक कृष्णा पाल बुधवार को अपनी 98 भेड़ों को चराने के लिए सगरा जंगल की ओर गया था। देर शाम भेड़ों को लेकर घर वापस लौट रहा था कि उसी दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और भेड़ों का झुंड दो हिस्सों में बंटकर रास्ते में हेमराज बाबा जंगल के पास बारिश होने से रुक गया। उसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली भेड़ों के झुंड के पास गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से 35 भेड़ों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। संयोग ठीक था कि पशुपालक कृष्णा पाल भेड़ों के पास से कुछ दूर होने पर हादसे में बाल बाल बच गया। पशुपालक रात में घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों तथा ग्राम प्रधान को दी। पशुपालक कृष्णा पाल व पूर्व प्रधान के पुत्र विजय शंकर अग्रहरी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के अलावा हल्का लेखपाल मधुकर व पशुचिकित्साधिकारी हलिया डॉ कमलेश कुमार को दे दी है। पशुपालक कृष्णा पाल ने बताया कि भेड़ों की आकाशीय बिजली से मौत होने पर करीब ढाई लाख रुपए की क्षति पहुंची है। पशुपालक कृष्णा पाल ने तहसील प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know