औरैया // शहर क्षेत्र में जरूरतमंदों को शौचालय की निशुल्क व्यवस्था देने के लिए तहसील स्तर से 30 मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएंगे इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपालों ने उचित स्थान चिह्नित करना शुरू किया है सार्वजनिक कार्यक्रमों, रैली, सम्मेलन आदि में शौचालय को लेकर अब किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा शहर में चौराहों से लेकर नाकों व बाजार में मोबाइल टॉयलेट की निशुल्क सुविधा दी जाएगी,जिसे लेकर सदर तहसील स्तर से जगहों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया है शासन स्तर से इन चिह्नित होने वाले 30 स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट मुहैया कराए जाएंगे। कुछ टॉयलेट को सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी अमल में लाया जा सकेगा,शहर को स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतारते हुए निशुल्क टॉयलेट की सुविधा मील का पत्थर साबित होगी। सदर तहसीलदार अविनाश सिंह ने बताया कि 30 मोबाइल टॉयलेट शासन स्तर से मिलेंगे जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर रखवाया जाएगा क्षेत्रीय लेखपालों को जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं बाजार आने वाले लोगों को होती है परेशानी औरैया शहर जिले की प्रमुख बाजारों में शामिल है यहां दूर दराज से महिलाएं व पुरुष खरीदारी करने के लिए आते है आम दिनों में भी शहर के गुमटी मोहाल, सर्राफा बाजार, लेडीज बाजार, होमगंज में भीड़भाड़ रहती है इन इलाकों में शौचालय आदि का अभाव है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी खासकर महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब मोबाइल टॉयलेट की शुरू की गई व्यवस्था से काफी राहत मिलेगी।
औरैया :- सार्वजनिक स्थानों पर रखे जाएंगे 30 मोबाइल टॉयलेट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know