अयोध्या में राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान में 25 से 29 सितंबर के बीच होने वाली प्रादेशीय स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता 2023 के लिए विंध्याचल मंडल से 28 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। सभी खिलाड़ी कोच के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हुए। इनमें मिर्जापुर और भदोही जनपद के कराटे खिलाड़ी शामिल हैं।
सीनियर बालक में छह, जूनियर बालक में आठ एवं बालिका में छह, सब जूनियर बालक में पांच, बालिका में तीन का चयन हुआ है। सीनियर बालक में मिश्रीलाल इंटर कालेज मवैया के आयुष, सूरज ,गौतम, मंगल यादव, श्री शिव इंटर का के बिजय बहादुर यादव, गणेष प्रसाद त्रिपाठी,जूनियर बालक वर्ग में मिश्रीलाल इंका कालेज मवैया के आयुष, सूरज, गौतम, मंगल यादव, श्री शिव इंटर कालेज के अंकित यादव, किशन त्रिपाठी, माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के रामबली शामिल हैं।
जूनियर बालिका में राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास की रिमझिम, अर्चना कुमारी, वर्षा, प्रिया कुमारी, मां गंगा शिक्षा निकेतन की ईशा पटेल, राजा शारदा महेश इंटर कालेज की रुक्मणी यादव, सब जूनियर बालक में राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के जावेद अली, सत्यम यादव, मिश्रीलाल इंटर कालेज के सुजीत कुमार विश्वकर्मा, मां गंगा शिक्षा निकेतन के आमुष पाल, संत विवेकाननंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज भदोही, सब जूनियर बालिका में राजकीय हाईस्कूल भुलीखास की काजल कुमारी, ज्योति, श्रीकृष्ण शारदा देवी इंटर कालेज मवैया की अंकिता को प्रादेशीय स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
सीनियर टीम के कोच राहुल शर्मा, जूनियर बालक के सौरभ केशरी, सब जूनियर के टीम कोच सौरम केशरी, टीम मैनेजर प्रकाश पटेल, बालिका टीम कोच आनंद सिंह सोनभद्र के नेतृत्व में पूरी टीम रविवार को रवाना हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know