मीरजापुर
भटौली पुल से होकर कछवां जाने वाले लोगों को आने वाले समय में आवागमन में और सहूलियत होगी। लोक निर्माण विभाग ने मेडिकल काॅलेज से लेकर कछवां क्रिश्चियन काॅलेज तक सड़क को टू लेन करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद 26 करोड़ की लागत से साढ़े 12 किमी मार्ग को सात मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
भटौली पुल बनने के बाद मिर्जापुर से वाराणसी जाने के लिए दूरी घट गई है, परंतु कछवां जाने के लिए सुलभ मार्ग अब तक नहीं बन सका है। भटौली पुल से शहर तक आने के लिए अथवा हाईवे तक चौड़ा मार्ग बनाने के लिए कई बार सर्वे किया गया, परंतु जिन सड़कों का सर्वे किया गया, उसके प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल सकी। इस कारण से भटौली पुल जाने के लिए सकरे और उबड़-खाबड़ मार्ग का लोग उपयोग करते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मार्ग काे चौड़ा करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। इसमें मेडिकल कॉलेज से कछवां क्रिश्चियन काॅलेज तक साढ़े 12 किमी मार्ग को चौड़ा किया जाना है। मेडिकल काॅलेज से भटौली तक सड़क पांच मीटर, जौसरा में तीन भटौली पुल के पास सात मीटर है। साढ़े 12 किमी मार्ग को सात मीटर चौड़ा कर टू लेन किया जाना है। मार्ग टू लेन बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क चौड़ा करने ॉके लिए 26 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know