NEWS BY VIJAY SHANKAR DUBEY
रुझान फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर 25 समाज सेवकों को सम्मानित किया गया।
आज दिनांक: 15:09.2023 को रुझान फाउंडेशन के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शीघ्र संस्थान, गोमतीनगर में संस्था द्वारा किये गये कार्यों को संस्था द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। संस्था विगत 2 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में, खाद्यान्न वितरण, रोगों की रोकथाम के लिये चिकित्सकीय उपाय, टीकाकरण, पर्यावरण के क्षेत्र, मलिन बस्तियों में शिक्षा का प्रचार मुफ्त कानूनी सहायता आदि क्षेत्रों में कार्य करते रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक बाजपेयी जी (माननीय सांसद राज्य सभा) व माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर सक्सेना जी ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की व कहा कि रुझान फाउण्डेशन अपने सीमित साधनों से लोगों की जीवन शैली व समाज में बदलाव लाने की ओर अग्रसर है। मनीषा मंदिर की संस्थापिका डॉ.सरोजिनी अग्रवाल नें अपने उद्बोधन में कहा कि रुझान फाउण्डेशन के द्वारा किये जा रहे कार्य लोगों के लिये एक उदाहरण है कि कैसे कोई व्यक्ति अपने सीमित समय व साधनों का सदुपयोग एक संस्था के माध्यम से लोगों के उत्थान के लिये कर सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
न्यूटन किशोर सक्सेना ने कहा कि बगैर किसी सरकारी अनुदान के रुझान फाउण्डेशन समय पर सामाजिक आर्थिक, चिकित्सा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हुये एक यात्राम की ओर अग्रसर हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जी०एस०टी० कमिश्नर भूपेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 25 समाज सेवकों का प्रशस्ति पत्रद्वारा सम्मान किया जाना रहा।
कार्यक्रम में रुझान फाउण्डेशन की अध्यक्ष शिप्रा सिंह, सिद्धार्थ सिंह शाक्य, निमिषा, विवेक तिवारी विवेक सिंह, अभय सागर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिखर मौर्य द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know