जौनपुर। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। रामपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामिया बदमाश को घायल करके उसको गिरफ्तार करने का दावा किया है। अपराधी के पैर में गोली लगी, उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315  बरामद किया गया। 
        
पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष रामपुर चन्दन कुमार राय सहयोगियों के साथ रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरसठी रोड रामपुर से रात चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति बेचने के लिये भदोही की तरफ से आ रहा है।
          
पुलिस टीम ने धनुहाँ तिराहे पर उक्त व्यक्ति का आने का इंतजार लगी कि कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी। बाइक सवार को टार्च से रुकने का इशारा किया कि अचानक बाइक की रोशनी में पुलिस बल को देखकर अपनी गाड़ी धनुहाँ तिराहे से सुरेरी की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया जाने लगा कि बीच रास्ते में फरार बाईक सवार बदमाश कोटिगाँव दुबान के नहर पुलिया के पास पहुचा कि बाइक सवार बदमाश गाड़ी पुलिया की तरफ मुड़ाते समय पुलिया पर ही गाड़ी सहित गिर गया और फायर कर दिया। जिसकी गोली थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी। उक्त फायरिंग के जवाब मे थानाध्यक्ष द्वारा फायर किया गया कि तभी कराहने की आवाज आने लगी। पुलिस बल द्वारा नजदीक जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति पुलिया के आगे रोड़ के दाहिने किनारे जमीन पर गिरा है तथा पुलिया पर एक मोटरसाइकिल भी गिरी थी। जमीन पर गिरे व्यक्ति को देखा गया तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी, घायल दीपक यादव पुत्र महादेव यादव निवासी मई थाना रामपुर को प्राथमिक उपचार सी.एच.सी.रामपुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने