राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में 23 सितम्बर 2023 को श्रीराधा अष्टमी का महापर्व मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, सेवायत कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत प्रातः 9:30 बजे श्रीराधारानी के श्रीविग्रहों का प्राचीन परम्परा के अनुसार दूध, दही, घी, बूरा, जमुना जल, मेवा, शहद मिलाकर विधि विधान से दुग्धाभिषेक कर उन्हें वैदिक मन्त्रों के मध्य श्रीसिंहासन पर विराजमान किया जाएगा।साथ ही छप्पन-भोग सहित भव्य फूल बंगले में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज की मनोहारी छवि में लावण्यमय दिव्य दर्शन होंगे।इसके अलावा दोपहर 12:30 बजे संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं भंडारा आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज व सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि साक्षात रूप से श्रीधाम वृन्दावन श्रीराधारानी का हृदय कमल है।राधारानी की इच्छा बिना, वृन्दावन में प्रवेश कर पाना असम्भव हैं।इसीलिए श्रीराधा रानी का प्राकट्य महोत्सव प्राचीन काल से ही यहां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने