अगस्त महीने में सूखे के बाद सितंबर के महीने में मानसून ने महरबानी दिखाई है जिसके चलते कई जिलों में पानी की कमी दूर हो गई है। हालाँकि अभी भी कई जिले सूखे का सामना कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है जिसके चलते कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार दक्षिण-पूर्व झारखंड और आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण बनने और मानसूनी ट्रफ़ लाइन राजस्थान के जैसलमेर से लेकर बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा सिस्टम से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, सिक्किम, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 23 सितम्बर के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, एवं चंदौली ज़िलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश कि संभावना है। वहीं कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know