कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह करेगे ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ का शुभारंभ




पंचायती राज निदेशालय में आयोजित होगा कार्यक्रम
 लखनऊ: 17 सितम्बर, 2023

प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 सितम्बर 2023 सोमवार को पंचायती राज निदेशालय, अलीगंज लखनऊ में प्रातः 10ः00 बजे स्वच्छता ही सेवा 2023 का शुभारंभ किया जायेगा।
यह जानकारी मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री राज कुमार ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त मंडलीय उपनिदेशक (पंचायती), समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त मंडलीय कंसलटेंट, प्रत्येक जनपद से जिला कंसलटेंट, आईईसी, एस एल डब्ल्यू एम, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में राज्य स्तर से चयनित 60 मॉडल ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जनपद स्तर से चयनित एक सफाई कर्मी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
मिशन निदेशक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2023 महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ’’स्वच्छता के लिए जन आंदोलन के उत्सव’’ के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी) के रूप में मनाया जायेगा। एसबीडी-2023 की प्रस्तावना के रूप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा  पखवाड़ा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और शहरी द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 में आयोजित जायेगा। भारत सरकार द्वारा अपेक्षा की गई है कि स्वच्छता ही सेवा-2023 ’’कचरा मुक्त भारत’’ की थीम पर पखवाड़ा के रूप में मनाया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने