NEWS by Vijay Shankar Dubey 

भारतरत्न महान् इंजीनियर मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी का 

163वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया 


उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के 163वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 15 सितम्बर, 2023 को ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ का आयोजन लोक निर्माण परिसर स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा भारतरत्न        इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की देश की प्रथम 3 D Printing Technology से निर्मित धातु की तैयार करायी गयी आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के प्रांगण में श्री जितिन प्रसाद जी, मा0 मंत्री, लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश सरकार व श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा किया गया। तदुपरान्त लोक निर्माण परिसर स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ आयोजित किया गया। अभियंता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा0 मंत्री, जल शक्ति व  श्री जितिन प्रसाद जी, मा0 मंत्री, लोक निर्माण तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण व श्री अजय चैहान जी, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग की गरिमामयी उपस्थिति हुई। उक्त समारोह में प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता इं0 विनोद कुमार श्रीवास्तव-अध्यक्ष, उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन इं0 आशीष यादव-महासचिव उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं ‘‘भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी‘‘ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘विश्वेश्वरैया विशेषांक‘‘ का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष इं0 विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतरत्न सर मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के जीवन के विशेष घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा अभियंता समुदाय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करके देश के महान इन्जीनियर विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में इं0 अरविन्द कुमार जैन, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग/इं0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क), लोक निर्माण विभाग/इं0 अशोक कुमार अग्रवाल, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), लोक निर्माण विभाग/इं0 अनिल कुमार, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई/इं0 ए0के0 जैन, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), सिंचाई/इं0 अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता (परियोजना), सिंचाई/     इं0 देवेन्द्र अग्रवाल, प्रमुख अभियंता, सिंचाई(याॅ0)/इं0 योगेश पवार, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम/इं0 राकेश सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम/इं0 सुरजीत सिंह निरंजन-निवर्तमान अध्यक्ष, उ0प्र0इं0ए0/ इं0 सी0के0 मंगलम्, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उ0प्र0इं0ए0/इं0 आशीष यादव, महासचिव, उ0प्र0इं0ए0/इं0 राजेश नारायण, सम्पादक, उ0प्र0इं0ए0 सहित अनेक अभियंता उपस्थित हुए तथा इन्जीनियर विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के अन्त में महासचिव इं0 आशीष यादव द्वारा समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ अभियंताओं व मीडिया एवं प्रेस से पधारे आमंत्रित अतिथियों एवं अभियंता साथियों का आभार व्यक्त किया गया।

सायं 05.00 बजे से लोक निर्माण परिसर स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अभियंत्रण विभागों/ निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के विभागाध्यक्ष/प्रमुख अभियंता व एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अभियंता अधिकारी सपरिवार उपस्थित हुए। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने