औरैया // कंचौसी क्षेत्र में एक महीने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी बनी हुई है इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है मंगलवार की आधी रात से गायब बिजली, बुधवार को पूरे दिन गायब रही,भीषण गर्मी और उमस से कंचौसी क्षेत्र के लगभग 15 गांवों के आठ हजार उपभोक्ता परेशान रहे बारिश के बाद मंगलवार रात उपकेंद्र पर लगा केबल बाक्स फट गया था जिससे आपूर्ति ठप हो गई थी खास बात यह है कि 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी गुरुवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी,लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति दिए जाने के बाद भी उपकेंद्र से जुड़े नौगवां फीडर के कंचौसी नगर, सुंदरपुर, रंजीतपुर, विजय पुरवा, महिपाल पुरवा, बट्टहा, अमरपुर सहित 15 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं के मोबाइल, इन्वर्टर भी धोखा दे गए हैं,सहायल क्षेत्र के गांवों में पिछले 48 घंटे से बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप बिजली अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। कई जगह फाल्ट होने से 50 से अधिक गांव प्रभावित रहे इसी क्रम में एसडीओ असेनी, उप बिजली संस्थान
अनुराग पांडेय ने बताया कि लगातार फाल्ट सुधारते हुए आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है जिसे दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने