विद्यालयों में सुरक्षित परिवेश स्थापित करने हेतु यूनाइटेड फ्रंट
ने शासन को दिये 15 सुझाव!

- डॉ. अतुल कुमार,
सह-संयोजक, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश एवं
अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश

लखनऊ 9 सितम्बर। विद्यालयों में सुरक्षित परिवेश स्थापित करने हेतु जनपदों के लिए सुविचारित मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) एवं दिशा-निर्देश जारी करने हेतु गठित समिति की प्रथम बैठक में यूनाइटेड फ्रंट के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों की आम सहमति से तैयार 15 बिन्दुओं को समिति के समक्ष रखा, जिस पर समिति द्वारा बहुत ही गंभीरता के साथ विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी यूनाइटेड फ्रंट के सह-संयोजक एवं एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने दी।

डॉ. अतुल ने बताया कि इस बैठक में शिक्षा विभाग के 5 अधिकारियों के साथ ही यूनाइटेड फ्रंट के संयोजक डॉ दीपक मधोक, सह-संयोजक डॉ. अतुल कुमार, एवं श्री श्याम पचौरी उपस्थित थे। इस बैठक में यूनाइटेड फ्रंट के द्वारा दिये गये सभी 15 सुझावों को अति महत्वपूर्ण मानते हुए समिति ने इन सभी बिन्दुओं को एस0ओ0पी0 में शामिल करने के लिए पूरी तरह से आश्वासन भी दिया।    
  
 
-डॉ. अतुल कुमार
सह-संयोजक, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश एवं
अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश
94150-22236

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने