राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य भक्ति सिद्धान्त सरस्वती महाराज का 150 वां आविर्भाव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के विशेष छप्पन भोग सहित फूल बंगले में दर्शन हुए।इसके अलावा संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर चैतन्य गौडीय मठ (नवद्वीप, बंगाल) के वर्तमान पीठाधीश्वर भक्ति वेदान्त संन्यासी महाराज की अध्यक्षता में समस्त गौडीय मठ के संतों, आचार्य एवं श्रीमहंतों की उपस्थिति में वृहद विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज व आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज द्वारा समस्त उपस्थित आचार्य, श्रीमहंत, विद्वानों को ठाकुरजी का चित्रपट, पटुका प्रसादी माला एवं अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।
आविर्भाव महोत्सव में ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, पण्डित श्याम शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा 
अखिल वर्षीय ब्राह्मण महासभा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने