मीरजापुर
विंध्याचल। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को विंध्य काॅरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य में हुई प्रगति की जानकारी ली। साथ ही 15 अक्टूबर तक सारे कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कूड़ा दिखने पर उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी भी जताई। साथ ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को दुकान के सामने कूड़ा एकत्र होने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने पुरानी वीआईपी मार्ग से विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए पक्काघाट तक निरीक्षण निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार को काॅरिडोर के चार में से दो मार्गों का निरीक्षण किया है। उनकी प्राथमिकता तय समय में निर्माण कार्य पूरा कराने की है। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, जल निगम के परियोजना अधिकारी संजय कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेंद्र कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद यादव आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know