औरैया // स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने के लिए जद्दोजहर करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्राें में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है, टीम एक गांव का सर्वे कर लार्वा नष्ट करवा पाती है, तब तक अन्य गांवों में बीमारी फैलने की जानकारी मिल जाती है, शुक्रवार को प्रतापपुर में बीमारी फैले होने की जानकारी पर स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची, यहां पर टीम को 67 लोग बीमार मिले वहीं 24 घरों से एडीज मच्छर का लार्वा भी बरामद हुआ है, मौसम में हो रहे बदलाव के साथ डेंगू व वायरल का प्रकोप भी बढ़ रहा है। डेंगू के खतरे से भली भांति वाकिफ होने के बावजूद भी लोगों में लार्वा पैदा होने से रोकने को लेकर जरा भी चिंता नहीं है सबसे ज्यादा हालात ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैं स्वास्थ्य टीम के सर्वे में ऐसा कोई भी गांव नहीं मिल रहा है, जहां कम से कम 10 घरों से लार्वा बरामद न किया जाए, वहीं अजीतमल तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर में बीमारी फैले होने की सूचना पर शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। यहां टीम ने 150 घरों का सर्वे किया। जिसमें उन्हें 24 घरों में लार्वा मिला वहीं 12 बुखार रोगी समेत 67 लोग बीमार मिले, टीम ने बुखार रोगियों का रक्त सैंपल लेकर बीमार लोगों का उपचार किया है टीम ने लार्वा नष्ट कर गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाकर फॅागिंग करवाई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम ने फफूंद क्षेत्र के सिम्हारा में सर्वे किया टीम को 10 लोग बुखार से पीड़ित मिले। टीम ने मरीजों की रैपिड टेस्ट कर जांच की कई मरीजों ने बताया कि सीएचसी पर सीबीसी जांच करवाने में प्लेटलेट्स कम होना बताया जा रहा है डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि प्लेटलेट्स कम होने का मतलब डेंगू नहीं होता है। वायरल बुखार में भी रोगियों की प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं उन्होंने लोगों से बुखार आने पर तुरंत नजदीकी सीएचसी व पीएचसी पर जाकर डॉक्टरों से संपर्क करने की सलाह दी है जिन गांव में लोग बीमार मिल रहे हैं,स्वास्थ्य टीम पहुंच कर इलाज व बचाव के इंतजाम कर रही है।
औरैया :- प्रतापपुर में फैली बीमारी 13 बुखार पीड़ित सहित कुल 67 रोगी मिले।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know