औरैया // रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित की गई बसों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 चालक व नौ परिचालकों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा इसके समेत डिपो के 40 कर्मचारियों की सूची तैयार कर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी गई है,रोडवेज डिपो की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर 29 अगस्त से तीन सितंबर तक बसों का विशेष संचालन कराया गया इसमें पांच चिह्नित रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरों के साथ ही ज्यादा बसें दौड़ाईं गईं,लगातार कर्मचारी परिवहन तंत्र को बेहतर बनाएं इसके लिए प्रोत्साहन स्कीम को लागू किया गया। छह दिन के अंदर 20 हजार किमी का सफर तय करने वाले चालक परिचालकों को 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि सुनिश्चित की गई,इस लक्ष्य को 12 चालक व नौ परिचालकों ने पूरा किया एवं इसके अलावा इन छह दिनों तक लगातार उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के लिए 500 रुपये पुरस्कार राशि निर्धारित की गई थी। इस दायरे में डिपो के 19 कर्मचारी आए हैं,इन कर्मचारियों की सूची तैयार कर क्षेत्रीय कार्यालय भेजी गई है डिपो की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि डिपो के कुल 40 कर्मचारी प्रोत्साहन पुरस्कार के दायरे में आए हैं 29 अगस्त से तीन सितंबर तक बसों के हुए विशेष संचालन के दौरान इनका कार्य उत्कृष्ट पाया गया है। 12 चालक व नौ परिचालक इस सूची में शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने