मिर्जापुर। आपरेशन आहट के तहत रेलवे पुलिस ने सुबह सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच से दस नाबालिग बच्चों को बरामद किया। जबकि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी कराने फिरोजाबाद लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बरामद बच्चों को बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया है।
रेलवे पुलिस को बचपन बचाओ आंदोलन मुगलसराय संस्था से सूचना मिली कि सीमांचल एक्सप्रेस से दस बच्चों को बाल मजदूरी कराने लेकर जाया जा रहा है। सूचना पर जीआरपी उपनिरीक्षक संदीप कुमार अपनी टीम व बचपन बचाओ आंदोलन मुगलसराय की चंदा गुप्ता के साथ सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे जब सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने पर जांच की। चेकिंग के दौरान जनरल कोच डी 4 से दस नाबालिग बच्चे बरामद हुए। उनके साथ दो व्यक्तियों को भी पुलिस धर दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि बच्चों को बाल मजदूरी के लिए फिरोजाबाद लेकर जा रहे हैं। सभी बच्चे बिहार के निवासी हैं। पुलिस ने पकड़े गए बिहार के पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के कायमी निवासी सद्दाम हुसैन व भमरा पश्चिम टोला निवासी खुर्शीद अनवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बरामद बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने