जनपद बलिया
दिनांक 11.09.2023
थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मुहम्मद फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण सिंह* के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि.बांक बहादुर सिंह* मय हमराह हे0का0 केसार अहमद, हे0का0 पंकज पाण्डेय के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व जुर्म जरायम में रवाना होकर देखभाल क्षेत्र वाछित अभियुक्त की तलाश मे मामूर थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर मंदा रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मंदा रेलवे क्रासिंग पहुंचकर एकबारगी दविश देकर हिकमत अमली से 01 नफर अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम दिलशाद पुत्र मु0निजामुद्दीन निवासी हिता का पुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया जामा तलाशी से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ, जिससे शस्त्र रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका अभियुक्त को नियमानुसार मंदा रेलवे क्रासिंग के पास से समय 21.15 बजे गिरफ्तार करके थाना रसड़ा पर लाकर अवैध शस्त्र रखने के सम्वन्ध मे मु0अ0सं0 430/2023 धारा 3/25 Arm Act थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत कर मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. दिलशाद पुत्र मु0निजामुद्दीन निवासी हिता का पुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-*
1. मंदा रेलवे क्रासिंग के पास दिनांक 10.09.2023 समय 21.15 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ.नि. बांक बहादुर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. हे0का0 केसार अहमद थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. हे0का0 पंकज पाण्डेय थाना रसड़ा जनपद बलिया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know