औरैया // SOG टीम ने मंगलवार शाम इटावा जिले से चोरी के मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस व SOG टीम लगातार पूछताछ कर रही है इन आरोपियों से पुलिस को कई चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है जिले में पिछले दो माह में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस व SOG टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिसमें मंगलवार देर शाम SOG टीम ने इटावा जिले से पांच संदिग्धों को उठाया है सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए इन आरोपियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिससे SOG पुलिस पूछताछ कर रही है बता दें कि अजीतमल कोतवाली के लक्षमनपुर, बारेपुर में लाखों की बड़ी चोरियांं हुई है इसके अलावा औरैया, दिबियापुर, रुरुगंज क्षेत्र में भी बड़ी चोरी की वारदातें हुई थी इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें कई दिनों से काम कर रही थी जिसमें पुलिस को मंगलवार देर शाम सफलता मिली इस संबंध में कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि कुछ आरोपी पकड़े गए हैं उनसे SOG टीम पूछताछ कर रही है इन आरोपियों से जिले की कई चोरियों के अलावा अन्य कई घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है।
औरैया :- पूछताछ के लिए SOG ने पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know