दबंग महिलाओं से पीड़ित व्यक्ति ने कप्तान से न्याय की लगाई गुहार

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंग महिलाओं से परेशान व्यक्ति ने स्थानीय थाने, चौकी में कोई कार्रवाई ना होने से त्रस्त होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 
मिली जानकारी के मुताबिक प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम अखड़ेरा से जुड़ा है। यहां के निवासी मंसूर अहमद का कहना है कि उसके गांव में केवल सात घर हैं,जिसमें छह घर एक ही परिवार के और इकलौता एक घर उसका है। वह मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। गांव आकर अपना घर बनवाने लगा
तो छह परिवारों की महिलाएं एकजुट होकर उसका घर नहीं बनने दे रही हैं और वह दीवार बनाता है तो गिरा देती हैं तथा उसकी जमीन में जबरन रास्ता खोल रखा है। आरोप है कि 26 मई को महिलाओं ने उसे लाठी-डंडों से पीटा जिस पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज किया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मारपीट में उसके पैर की हड्डी टूट गई थी, जिससे अब तक वह चलने में असमर्थ है। वह कई बार बालपुर पुलिस चौकी का चक्कर काट चुका है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित मंसूर अहमद ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने