रक्षाबंधन कार्यक्रम एवं आचार्य मासिक बैठक संपन्न
आज दिनांक 27 अगस्त 2023 जिला गोंडा के अंतर्गत ब्लॉक (संच)रूपईडीह के थाना खरगूपुर में एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में रक्षाबंधन कार्यक्रम थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह के उपस्तिथि में संपन्न हुआ। जिसमें एकल अभियान के आचार्या बहनों ने थाना अध्यक्ष समेत थाना के समस्त स्टाप को रोली चंदन आरती करने के उपरांत रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारे का कार्यक्रम बहुत सफलतापूर्वक मनाया गया।
इसके उपरांत श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज खरगूपुर में आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग बड़े सुझार रूप से संपन्न हुआ जिसमें एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा के बारे में उपस्थित एकल अभियान के पदाधिकारी एवं वक्ताओं ने अपना-अपना विषय रखा। जिसकी अध्यक्षता/ संचालन संच रूपईडीह के संच प्रमुख कृष्ण कुमार जी के द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर अंचल गोंडा के अंचल अभियान प्रमुख श्रीमान राम रतन, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमान जसवंत, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री चेतराम शास्त्री संच संरक्षक/ सचिव श्री प्रशांत मिश्रा ,संस्कार शिक्षा प्रमुख श्री सूर्य प्रकाश, हनुमान परिवार संयोजक श्री अजय शुक्ला (बजरंगदास ),ग्राम स्वराज योजना प्रभारी श्री रविंद्र गोस्वामी, एवं एकल अभियान के
कर्तव्यनिष्ट आचार्य आचार्या भाई बहन की गरमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know