औरैया // अचानक से बदले मौसम के बाद बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर होती रही कई इलाकों में तेज हवाएं चलने व बारिश के कारण फाल्ट हुए औरैया शहर से लेकर अछल्दा, बिधूना ,ऐरवाकटरा, रुरुगंज में फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई बिधूना कस्बे में शाम सात बजे के करीब किशोरगंज को जाने वाली एचटी लाइन का तार टूट गया इससे करीब 100 घरों की बिजली गुल हो गई,काफी मशक्कत के बाद तड़के चार बजे के करीब लाइनमैन तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल कर सके जेई सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि बारिश की वजह से फाल्ट हुए थे जिन्हें समय से ठीक करा दिए गए बारिश के कारण ट्रिपिंग की समस्या रही,20 घंटे गुल रही 35 गांव की बिजली,अछल्दा क्षेत्र के मोहम्मदाबाद व नगरिया के बीच शाम चार बजे के करीब बारिश के दौरान जंफर टूट गए कई जगह तार आपस में टकराने से फाल्ट हो गए इससे अछल्दा उपकेंद्र के मोहम्मदाबाद फीडर से जुड़े नगला चिंता, बैसोली, छछुंद, दिलीपपुर, नगला खगा, गपकापुर, नगरिया, आशा समेत 35 गांव रात भर अंधेरे में रहे देर रात तक बिजली न आने पर लोगों ने जानकारी की तो उन्हें फाल्ट होने की बात पता चली इधर बारिश होने के कारण रात में फाल्ट ठीक नहीं हो सके सुबह से लाइनमैन फाल्ट ठीक करने में जुटे जेई नवीन कुमार गौतम ने बताया बारिश की वजह से फाल्ट हुआ था सुबह 11 बजे के करीब फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई है 10 घंटे बंद रही 50 गांवों की बिजली रुरुगंज बिजली उपकेंद्र नेविलगंज अछल्दा के फीडर रुरुगंज से जुड़े गांवों की बिजली मंगलवार शाम सात बजे बंद हो गई इससे विराऊसर, बरकेपुरवा, रुरूखुर्द, रौरी, भूठा, कुसमरा, कोठी, पंडपुर, पुरवा पीताराम, कछपुरा लक्षमनपुर, सराय महाजन समेत 50 गांव की बिजली गुल रही गांव डॉ. सुनील कुमार, सोनू राजपूत, रामजी गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि रात में बिजली न आने की जानकारी पर अधिकारियों से संपर्क किया गया मगर सही जानकारी नहीं मिल सकी सुबह छह बजे के करीब आपूर्ति मिली जेई नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया बिजली बंद रहने की जानकारी की जा रही है।
औरैया :- बारिश से ग्रामीण इलाकों में कई घण्टे गुल रही बिजली परेशान रहे ग्रामीण वासी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know