मथुरा।राया, भाकियू चढूनी के मांट तहसील अध्यक्ष चरण सिंह के भतीजे राहुल और भतीजी के साथ कल रात नागर गांव में गांव के ही दबंग लडकों ने मारपीट कर दी थी। दोनों बच्चे घर पर अकेले थे, दूसरी तरफ पीड़ित लड़के लड़की के माता पिता परिक्रमा देने गए हुए थे ।घटना की सूचना पीड़ित ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। रात को पीड़ित लड़का शिकायत दर्ज कराने राया थाने पहुंचा तो पुलिस ने एफआईआर करके दबंगों पर कार्यवाही करने की बजाय शिकायत कर्ता को ही थाने में बैठा लिया और रात भर हवालात में रखा। जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हो गए और रविबार की सुबह भी लडके की बहिन के साथ फिर से मारपीट की और घर में रखी मोटरसाइकिल को तोड़ फोड़ दिया। सुबह भाकियू कार्यकर्ताओं को जब घटना की जानकारी हुई तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में भाकियू चढूनी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता कोतवाली राया पहुंच गए और एसएचओ से पीड़ित लड़के को छोड़ने एवम् दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। एसएचओ ने हवालात में बंद राहुल को छोड़ दिया और तत्काल एक दबंग लड़के को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम, मंडल उपाध्यक्ष हीरा सिंह, तहसील अध्यक्ष प्रेम सिंह सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष राया प्रताप सिंह प्रधान, महामंत्री मानसिंह, जिला उपाध्यक्ष भूरी सिंह प्रधान, महासचिव रवि मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष चरण सिंह, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।
मांट तहसील अध्यक्ष के भतीजे भतीजी को न्याय दिलाने कोतवाली राया पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know