हिंदी संवाद के लिए विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट


जिले में हो रही क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी प्रशासन मौन।

बाराबंकी 23अगस्त

जनपद में पोंजी स्कीम वाली क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बड़े पैमाने पर की जा रही ठगी की घटना प्रकाश में आई है।
ज्ञात हो कि बाराबंकी जिले में कुछ लोगो द्वारा टालविन लाइफ नामक पोंजी स्कीम वाली फर्जी कम्पनी बनाई गईं और जिले के लोगो को रकम दस गुना किए जाने का झांसा देकर रकम ऐंठ ली गई। इस खेल के असली खिलाड़ी आशीष टंडन, अयोध्या निवासी रियाज अहमद, व बाराबंकी निवासी आशीष शाहू, अरविंद गिरी, अनुराग पाण्डेय है। जिसमे बाराबंकी निवासी अनुराग के खिलाफ प्रदेश के अन्यान्य थानों में ठगी के अनेकों मुकदमे दर्ज हैं। करोड़ों की ठगी करने के बाद आशीष टंडन वा उसके साथी कंपनी बंद कर देते है जबकि सूत्रों की माने तो पोंजी स्कीम वाली टालविन लाइफ नामक कंपनी का पंजीकरण पूरे देश मे कही नही है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि आशीष टंडन व इनके साथी अपना पता भी वेबसाइट पर नही डाल रखे हैं। आशीष टंडन व इनके साथी इससे पहले भी पोंजी स्कीम वाली कंपनियां बनाकर जिनके नाम क्रमशः आटो मनी गुरु व मणि रत्नम गोल्ड जैसी कंपनियां बनाकर अरबों की ठगी कर चुके हैं। मजे की बात यह है कि जहां मुख्यालय हैं और पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जैसे तमाम बड़े अधिकारियों के कार्यालय  हैं वहीं प्रशासन को ठेंगा दिखाकर आशीष टंडन और उसके साथियों द्वारा ठगी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता है और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती। ठगी का शिकार हुए लोग अपराधियों के भय के कारण अपना मुह बंद रखे हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इन अपराधियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही करेगा या फिर मामले को दबा दिया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने