जौनपुर। हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर उमड़ा आस्था का सैलाब
रिमझिम बारिश पर भारी पड़ा श्रद्धालुओं की आस्था
भोर से उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के दौलतिया हनुमान मंदिर शक्तिपीठ पर मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर्व व ऐतिहासिक मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रिमझिम बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सका और भीगते हुए श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव का दर्शन पूजन किया।
क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड़ स्थित क्षेत्रवासियों के आस्था का केंद्र दौलतिया हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल का पावन पर्व व ऐतिहासिक मेला क्षेत्रवासियों ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। संकटमोचन बजरंग बली के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रिमझिम बारिश के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला। भोर से ही स्वच्छ परिधान पहने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कतारबद्ध होकर निर्मल मन से अपने आराध्य देव का दर्शन पूजन करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे और जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, जय श्री राम के उदघोष से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। रिमझिम बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सका और श्रद्धालु भीगते हुए कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन किया। बच्चे बड़े भाई बहन के साथ खिलौने, गुब्बारे,चाट पकोड़े आदि का भरपूर आनंद लिया। श्रद्धालु भक्ति भाव व श्रद्धा के साथ संकटमोचन के चरणों में मत्था टेककर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और परिवार के लिए सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना अपने आराध्य देव से किया। नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई से समाजसेवी ह्र्दयनारायन गुप्त मुन्ना के नेतृत्व में प्रातः काल में परम्परागत प्रभात फेरी बैण्ड बाजा के साथ निकाली गई और लोग हनुमानजी को समर्पित धर्मपताका लेकर साथ चलते हुए उनका कीर्तन कर रहे थे। जो दौलतिया हनुमान मंदिर पर पहुंच विधि विधान पूजा अर्चना किया। नगर के विभिन्न मोहल्लों से प्रभु की बैंड बाजे के साथ मनोहर झांकी निकाली गई। रथ के आगे श्रद्धालु भजन गाते नाचते गाते चलते रहे। ध्वनि प्रसारण यंत्रों से हनुमानजी के भक्तिमय भजन से क्षेत्र गुंजायमान रहा। समिति के लोग मंदिर पर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंवारा एसएचओ और मुंगराबादशाहपुर एसएचओ पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे और महिला पुलिस ने भी अपनी जगह पर मुस्तैदी से लगी रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know