औरैया // जिले के मेडिकल कॉलेज को शासन की ओर से एक नए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी गई है इससे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी अब जिले के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते दूसरे जिलों की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाहा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार 85.8 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया जाना है प्लांट के लिए 9.62 लाख रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा प्लेटफार्म तैयार करवाया जाएगा प्लेटफार्म बनने के बाद प्लांट लगाने के लिए उपकरण की खरीद की जाएगी उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं जिनसे वर्तमान में 100 शैया जिला अस्पताल में सुविधा ली जा रही तीसरा प्लांट स्थापित होने से मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने का कार्य करेगा,जिससे किसी भी विपरीत समय में कॉलेज को ऑक्सीजन क्रय नहीं करनी पड़ेगी प्राचार्य ने बताया कि एक माह के अंदर कॉलेज में स्टाफ की तैनाती हो सकती है स्टाफ के आने के बाद उपकरणों व कॉलेज संचालन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाना भी शुरू करा दिया जाएगा बताया कि मेडिकल कॉलेज को अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से पत्र मिल चुका है। कॉलेज संचालन की अनुमति के लिए सितंबर के पहले सप्ताह तक नेशनल मेडिकल कमीशन में आवेदन किया जाएगा प्राचार्य ने बताया कि उनका लक्ष्य मेडिकल में बेहतरीन शिक्षा देने के साथ जिले के गंभीर मरीजों को दूसरे जिलों में रेफर करने की जगह जिले में ही अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।
औरैया :- मेडिकल कॉलेज को मिला एक और ऑक्सीजन प्लांट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know