राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।आज दिनांक 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति(रजि.)मथुरा के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिन भागवत प्रवक्ता परम पूज्य पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के श्री मुख से सभी भक्तो ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा बाल्यकाल की लीलाओं का वर्णन किया और कहा अगर जीवन में सफल और सुखी होना है तो भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को अपने व अपने बच्चो के जीवन में उतारे
*पूतना वध की लीला कंस के आदेश पर पूतना भगवान श्री कृष्ण का वध करने बहुत सुंदर स्वरूप रखकर आई मानो की जैसे लक्ष्मी जी स्वयं भगवान के दर्शन करने आई हो सभी मथुरावासी लक्ष्मी स्वरूप जैसा स्वरूप देखकर आश्चर्य चकित थे लेकिन भगवान ने पूतना को पहचान लिया जैसे ही पूतना ने श्री कृष्ण को अपने स्तन से लगाया तभी भगवान श्री कृष्ण ने पूतना के स्तन में भरे विष को पीकर खत्म कर उसके प्राण हर लिए और पूतना की दुग्ध और विष पिलाने की इच्छा को भी पूर्ण किया।।
आज पूजन के समय मुख्यरूप से उपस्थिति श्री कृष्ण जन्मस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी,पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट,महामंत्री महेश अग्रवाल प्रेस वाले,कृष्ण दयाल अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल,राजेंद्र खंडेलवाल, चौधरी त्रिलोकीनाथ अग्रवाल,विष्णु खंडेलवाल,दीपक गोला पूर्व पार्षद,शशांक पाठक,अभिषेक माहेश्वरी,ललित प्रदीप,आशीष माहेश्वरी,श्याम लाल,अशोक सर्राफ मास्टर,ब्रजेश पेपर वाले,भारत यादव एडवोकेट,महेश चंद मुनमुन,हेमंत अग्रवाल जेएसआर,रजनी प्रेस,मीरा कोयला,रामनरेश पूर्व सभासद,सतीश चंद टाँके वाले,राजीव सदर वाले,अजय सर्राफ(मास्टर),कमलकान्त गौतम,राकेश खंडेलवाल,डॉ संजय गुप्ता,सुभाष खंडेलवाल रंग वाले,आशा अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,राजीव मित्तल पाइप वाले,यादवेंद्र अग्रवाल,शशांक टोंटी वाले,कृष्ण मुरारी अग्रवाल इन्फॉ,हजारीलाल खंडेलवाल,कृष्णकुमार CA,संजय गर्ग,नगेंद्र मोहन एडवोकेट,विजय मित्तल पेपर वाले,संजय शर्मा,किशोर कोयला वाले,गौरव खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय
श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति(रजि.)मथुरा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know