15 अगस्त को निरंकारी परिवार की ओर से मुक्ति पर्व के रूप में मनाया गया संत निरंकारी मिशन की ब्रांच मैगलगंज पर सत्संग का आयोजन हुआ इस सत्संग में दूर-दूर से अनुयाइयों का आगमन हुआ इस अवसर पर बलिदानी महापुरुषों का जिक्र किया गया उनके प्रयासों के बारे में चर्चा की गई निरंकारी मिशन में मुख्य रूप से इस दिन को जगत माता बुद्धवंती जी की याद में मनाया जाता है पुराने पीर पैगंबरों ने देश को जो योगदान दिया जो आपसी मिलवर्तन की शिक्षा दी और कहा कि कोई तकरार ना हो बस प्यार प्यार हो
आज इंसान खून का प्यासा होता जा रहा है सिर्फ तकरार ही अपनाता जा रहा है इस समय सद्गुरु माता सुदीक्षा जी उनको इंसान बनाने के तरीके से दिशा दे रहे हैं सत्संग कार्यक्रम में रक्तदान के बारे में एक श्लोगन की रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए इस बात की आवश्यकता है और निरंकारी सेवादारों ने भरपूर सहयोग किया !
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know