जौनपुर। सभी निजी विद्यालय शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में कल बंद रहेंगे
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय संगठनों के आह्वान पर आजमगढ़ में बिना निष्पक्ष जांच के शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
जौनपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने कहा कि आजमगढ़ गर्ल्स कालेज में तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर एक छात्रा ने विद्यालय परिसर में खुदकुशी कर लिया। घटना अत्यन्त दु:खद है, अभिभावक के साथ सहानिभूति भी है पर सवाल यह उठता है कि विद्यालय का प्रिसिंपल और शिक्षक इसमें दोषी कैसे हो सकता है। जिनको धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चों के माता-पिता उनको मोबाइल फोन देते हैं। जिसका बच्चे दुरूपयोग करते हैं। आज किसी भी विद्यालय में जरा-जरा सी बात पर अभिभावक एफआईआर करने की धमकी देते हैं जिससे बच्चों ने भी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना बंद कर दिया है।
जौनपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन घटना की सत्यता की जांच की मांग करता है। यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो अवश्य उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा उसे तत्काल रिहा किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य व अध्यापकों के समर्थन व सम्मान के लिए जनपद के सभी विद्यालय एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know