राजकुमार गुप्ता मथुरा lबृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में दीक्षित इन्श्योरेंस फिनकॉर्प कृष्ण विहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा पर बृज के बाल सिने कलाकार आकर्ष दत्त चतुर्वेदी की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अगस्त 25 को पूरे देश में रिलीज हो रही है इस अवसर पर बाल कलाकार का समिति के द्वारा सम्मान करते हुए मथुरा जनपद के सबसे बड़ी एजुकेशन हब में रोड शो निकल गया इस रोड शो का जगह-जगह पुष्प वर्षा करने साथ दुपट्टा पहनाकर किया गया सम्मानित ! समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति समाज सेवा के साथ हमेशा से ही ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करती रही है जिन्होंने समाज के लिए कुछ अलग काम किया है आज ऐसे ही बाल कलाकार ने मात्र 10 वर्ष की आयु में बॉलीवुड में अपने झंडा गढ़ दिए हैं ऐसे ही बाल कलाकार को हमारी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया है जिसने ब्रज का नाम बॉलीवुड में बढ़ाया है इस बाल कलाकार की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 , अगस्त 25 को पूरे देश में रिलीज हो रही है इस मौके पर समिति के द्वारा सम्मानित करने के साथ आज इस बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए रोड शो निकला ! पूर्व पार्षद व समिति के युवा प्रदेश अध्यक्ष तिलकवीर चौधरी ने अपने निवास स्थान वार्ड नंबर 47 कृष्ण विहार पर बाल कलाकार को बुलाकर जोशीला स्वागत किया गया ! उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाली पार्षद व महिला जिलाध्यक्ष रेनू चौधरी ने बाल कलाकार को आशीर्वाद देते हुए रौली चंदन का टीका लगाते हुए दुपट्टा पहनते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ! प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा हमारी समिति अब तक 2000 से अधिक लोगों को सम्मान कर चुकी जिन्होंने ने समाज के कुछ अलग किया है आज इसी संदर्भ में इस बच्चे को बुलाकर समिति ने सम्मानित किया है ! कार्यक्रम के अंत में हनुमान मंदिर पर विकास खत्री के द्वारा बाल कलाकार को पूजा व आरती करवाई और हनुमान जी से फिल्म को हिट होने की प्रार्थना की गयी ! कार्यक्रम में सुनील दत्त चतुर्वेदी, विकास दत्त चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा ,चंद्र मोहन दीक्षित, सत्यदेव शर्मा, नेत्रपाल गौतम ,गगन अग्रवाल, नरेंद्र दीक्षित, रिंकी दीक्षित, कुलदीप शास्त्री,दीपक कुमार वर्मा, सौदान सिंह कुंतल, हेमंत अग्रवाल, मनोज कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विकास खत्री, गौरव सक्सेना, संजीव कुमार दीक्षित अवधेश कुमार दीक्षित, शशीकांत दीक्षित,कोमल उपाध्याय,लोकेंद्र सिंह चौधरी, डा दिनेश मोहन सारस्वत , महेश कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र गुप्ता, अरविंद चौधरी, पूजा वर्मा, सपना, सविता ठाकुर,रितु गोला, बाल मुकुंद शर्मा, शिवम दीक्षित आदि मुख्य रूप से रहे शामिल !
रोड़ शो में जगह जगह हुआ बाल सिने कलाकार आकर्ष दत्त चतुर्वेदी का सम्मान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know