जौनपुर। ऋण अदायगी न करने पर की कुर्की
जौनपुर। बदलापुर की एसडीएम अर्चना ओझा ने बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बदलापुर से आवास हुआ किसान क्रेडिट कार्ड से दिए गए ऋण की अदायगी न करने पर कुर्की की कारवाई की है। इस कार्रवाई से तृण की अदायगी न करने वालो में हड़कंप मचा है।
बडौदा अप बैंक के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा ने बताया की क्षेत्र के मितावा गांव निवासी सुंदरी प्रसाद मिश्र ने फरवरी 2018 में आवास के लिए 8 लाख 90 हजार तथा मई 2011 में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एक लाख रुपया तृण लिया था। जो इस समय व्यास सहित 13 लाख 10 हजार हो चुका है। बैंक ने संबंधित को तीन बार नोटिस दिया। इसके बावजूद अदायगी नहीं की गई। ऐसी स्थिति में तहसील की आरसी भी जारी की गई थी। परंतु ऋण की अदायगी नहीं की गई। जिसे देखते हुए एसडीएम ने त्रणी के द्वारा बंधक हेतु दी गई भूमि को कुर्क करने की नोटिस जारी करते हुए भूमि को कुर्क भी कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know