जौनपुर। वकीलों का सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्य बहिष्कार

जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में एक आपात बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता जितेंद्र नाथ उपाध्याय व संचालन संघ के मंत्री अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक में संघ के सदस्य मोहम्मद साहिल निवासी रामनगर भरसड़ा मातापुर थाना लाइन बाजार के विरुद्ध सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही करते हुए शांति भंग के आरोप में जेल भेज देने के कृत्य की एक स्वर से निंदा की गई तथा उनके खिलाफ शासन द्वारा कार्यवाही करने की मांग की गई।
         
इस घटना के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो गया और कार्य बहिष्कार के साथ ही चक्का जाम करते हुए संघ द्वारा शासन से आरोप लगाते हुए मांग की गई कि सिटी मजिस्ट्रेट भू माफियाओं से गठजोड़ करके पैसा लेते हैं और अधिवक्ताओं व सम्मानित जनों को धमकी देते हैं। जिसकी जांच करके सिटी मजिस्ट्रेट को अविलंब निलंबित किया जाए। अग्रिम रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को दिन में पुनः अधिवक्ता संघ के सभागार में बैठक आयोजित की गई है। पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र यादव, अजीत सिंह, धीरेंद्र उपाध्याय, सुरेंद्र प्रजापति, प्रशांत उपाध्याय, अभिनव मिश्रा, विशाल यादव इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने