खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार के देखरेख में उतरौला ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया।
कैंप में 41 बच्चे दिव्यांगता परीक्षण के लिए उपस्थित हुए। दिव्यंका प्रशिक्षण में आए बच्चों के लिए खान-पान का उचित प्रबंध किया गया था।
डॉ अभिषेक यादव, डॉक्टर केएन आनंद, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा जांचोंपरांत 26 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जबकि 15 बच्चों को आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कैंप में प्रतिभाग करने वाले कुछ बच्चे ऐसे भी रहे, जो दिव्यांगता की पात्रता को पूरी नहीं कर रहे थे। ऐसे में उन्हे अभिभावकों के साथ वापस घर भेज दिया गया।
शिविर को संपन्न करवाने में स्पेशल एजुकेटर शाह मोहम्मद, देशबंधु पांडे, शैलेश कुमार, सुरेश चौधरी, विद्या भूषण निषाद आदि का सहयोग रहा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know