रुदौली क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे बसे कई गावों में घुसा सरयू का पानी। कैथी मांझा के 35, सल्लाहपुर के 70, मुझेहना के 20,सरायनसिर के 15,अब्बूपुर के 28, कैथी के 7 व महंगू का पूरवा के 65, मरौचा के 15 परिवार बाढ़ की जद में है। जलस्तर बढ़ने से रौनाही तटबन्ध से होकर अब्बुपुर जाने वाला सम्पर्क मार्ग मरौंचा व कैथी मांझा सम्पर्क मार्ग जलभराव के कारण बाधित है। तहसील प्रशासन द्वारा हल्का लेखपाल को स्थिति पर नजर रखने के लिए दिए सख्त निर्देश। जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी मैदानी भागों से होते हुए बंधा के किनारे पहुंच गया है। हालांकि अभी फसलें डूबी नहीं है।
*अयोध्या, रूदौली विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में भी घुसा सरयू नदी का पानी*
Dr. Alok Kumar Srivastav
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know