भारत देश के कोने कोने में यह स्वतंत्रता दिवस का यह झंडा फहराया जाता है जैसे कि स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल सरकारी कार्यालय व दफ्तर आदि कि तरह बाराबंकी के बड़ेल चौराहा स्थित श्री राम कालोनी में आयुष्मान हॉस्पिटल के प्रांगण में डॉ. चन्द्र कांत वर्मा और डॉ. अस्मिता सिंह और उनके माता पिता के द्वारा तिरंगे और पुष्प की डोरी खींच कर ध्वज फहराया गया जिसमें तिरंगे व भारत देश के वीर सपूतों को , वहां पर मौजूद सभी लोग ने सलामी दी। जिसमें _*डॉ चन्द्र कांत वर्मा (एम.बी. बी. एस. एम. डी.) नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ और डॉ अस्मिता सिंह ( एम. बी. बी. एस. , एम.एस. ) स्त्री रोग विशेषज्ञ* और वहां पर सभी कार्य रत लोग जिसमें नेहा, अरुण मिश्रा, राज कुमार, सुभाष चंद्र, जे पी यादव, सरोज कुमार, शानुल मिश्रा, ज्योत्सना मिश्रा, अर्चना, रेनू, फिरदौस, खुशी सिंह, स्वाति, मंटू, अमन, आदि लोग हॉस्पिटल के प्रांगण में मौजूद रहे जहां भारत देश की आजादी का 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को मनाया गया।
आयुष्मान हॉस्पिटल श्री राम कालोनी बड़ेल में किया गया ध्वज रोहण
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know