संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाडा:- निकटवर्ती गांव कोजरा में केशव आदर्श विद्या मंदिर में मेजर
ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि व्यक्ति के सर्वांगीण
विकास के लिए खेल जीवन में बहुत आवश्यक हैं। खेल दिवस के तहत विद्यालय में विभिन्न खेलों सॉफ्टबॉल, कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। साथ ही रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 'मेरी राखी' प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया जिसमें संजना
कलबी व प्रियांशी शेखावत विजेता रही। विद्यालय के अध्यापक उमेश प्रजापत, अमृत कुमार, बाबुलाल व अध्यापिका ट्विंकल राणावत, कुसुम कंवर, हेतल प्रजापत व
सुमन कुँवर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know